Bhopal Gas Tragedy के पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले Abdul Jabbar का निधन | वनइंडिया हिंदी

2019-11-15 150

Abdul Jabbar, the activist of the Bhopal gas tragedy, died. Abdul Jabbar fought a long battle to bring justice to the victims of the gas tragedy. Abdul Jabbar lost his parents in this tragedy. Also, his lungs and eyes were also severely affected. He could see very little with one eye. Abdul Jabbar was ill for several days. He was admitted in a private hospital in Bhopal.

भोपाल गैस त्रासदी के एक्टिविस्ट अब्दुल जब्बार का निधन हो गया. अब्दुल जब्बार ने गैस त्रासदी के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. इस त्रासदी में अब्दुल जब्बार ने अपने माता-पिता को खो दिया था. साथ ही उनके फेफड़ों और आंखों पर भी गंभीर असर हुआ था. उन्हें एक आंख से बेहद कम दिखाई देता था. बता दें कि अब्दुल जब्बार कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वो भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे

#Bhopal #GasTragedy #AbdulJabbar

Videos similaires